Apr 06, 2023Vivek Yadav

Source:@beingsalmankhan/Insta

सिर्फ Salman Khan ही नहीं इन बॉलीवुड सितारों के पास भी है बुलेटप्रूफ कार

Source:@iamsrk/Insta

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में एक नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। सलमान खान अकेले नहीं हैं जिनके पास बुलेटप्रूफ कार है। उनके अलावा कई और एक्टर हैं जो बुलेटप्रूफ कार में चलते हैं।

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार निसान पेट्रोल एसयूवी अभी इंडिया में नहीं बेची जाती है, जिसके चलते अभिनेता ने प्राइवेटली इंटरनेशनल मार्केट से इंपोर्ट करवाया है। 

सलमान खान

Source:@iamsrk/Insta

शाहरुख खान के पास भी बुलेटप्रूफ और बम प्रूफ कार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अभिनेता की मर्सिडिजी-बेंज S600 गार्ड बुलेटप्रूफ है।

शाहरुख खान

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल के पास ऑडी S8, रेंज रोवर समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी ऑडी कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ कार है।

सनी देओल

Source:@amirkhanactor_/Insta

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पास भी मर्सिडीज S600 गार्ड है, जो एक बुलेटप्रूफ कार है।

आमिर खान

Source:@hrithikroshan/Insta

रितिक रोशन के पास मर्सिडीज बेंस वी क्लास कार है जो पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है।

रितिक रोशन

Source:@priyankachopra/Insta

प्रियंका चोपड़ा भी अपनी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, एक्ट्रेस के पास रोल्ज रॉयल फैंटम कार है जो बुलेटप्रूफ है।

प्रियंका चोपड़ा

Source:@kanganaranaut/Insta

कंगना रनौत के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गार्ड कार है जो बुलेटप्रूफ कार है।

कंगना रनौत