Apr 07, 2023Vivek Yadav

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

सिर्फ मलाइका, शिल्पा ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फिट रहने के लिए करती हैं योग

Source:@theshilpashetty/Insta

शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर खान समेत बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनके फिटनेस का राज योग है। आइए जानते हैं और कौन कौन सी एक्ट्रेसेस हैं।

Source:@theshilpashetty/Insta

47 साल की शिल्पा शेट्टी के कर्वी फिगर का राज योग है। एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

2 बार मां बनने के बाद भी करीना कपूर खान बिल्कुल फिट हैं। एक्ट्रेस ने योग के जरिए 42 की उम्र में भी अपने आपको बिल्कुल फिट रखा है।

करीना कपूर

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

49 साल की मलाइका अरोड़ा योग के जरिए फिट और यंग रहती हैं। एक्ट्रेस का अपना योग स्टूडिया ' द दिवा योग' भी है।

मलाइका अरोड़

Source:@parineetichopra/Insta

परिणीति चोपड़ा के भी लाइफ का योग अहम हिस्सा है। एक्ट्रेस का मानना है कि अगर सुबह की शुरुआत योग से हो तो पूरे दिन खुश और तरोताजा रहने में मदद मिलती है।

परिणीति चोपड़ा

Source:@jacquelinef143/Insta

जैकलीन फर्नांडीज की फ्लेक्सिबल बॉडी का राज योग है। एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं।

जैकलीन फर्नांडीज

Source:@nargisfakhri/Insta

नरगिस फाखरी भी अपनी टोंड बॉडी के लिए योग करती हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि, योग के जरिए न केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बना रहता है।

नरगिस फाखरी

Source:@aliaabhatt/Insta

मां बनने के बाद भी आलिया भट्ट बिल्कुल फिट हैं। एक्ट्रेस के कर्वी फिगर का राज योग है। मां बनने के बाद आलिया ने अपने फिगर को शेप में लाने के लिए योग का सहारा लिया।

आलिया भट्ट