May 02, 2023Vivek Yadav
Source:@bhumika_chawla_t/Insta
भूमिका चावला अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं जिन्हें साइन करने के बाद भी फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। उनके अलावा कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके हाथ से बड़ी फिल्में निकल चुकी हैं।
Source:@bhumika_chawla_t/Insta
भूमिका चावला को इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट', राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और मणिरत्नम की फिल्म 'कन्नाथिल मुथमित्तल' को साइन किया था। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।
Source:@bhumika_chawla_t/Insta
भूमिका चावला
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को आनुराग बासु की फिल्म 'साया' में कास्ट किया गया लेकिन, बाद में उनकी जगह तारा शर्मा को ले लिया गया।
Source:@katrinakaif/Insta
कैटरीना कैफ
आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन भी रिप्लेस हो चुकी हैं। एक्ट्रेस की माने तो, एक फिल्म में उनकी जगह एक स्टार किड को ले लिया गया था।
Source:@kritisanon/Insta
कृति सेनन
तापसी पन्नू ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि, फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट उन्हें कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में मेकर्स ने भूमि पेडनेकर को ले लिया।
Source:@taapsee/Insta
तापसी पन्नू
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ईरानी फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में पहले दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया था। लेकिन, बाद में मालविका मोहनन को ले लिया गया।
Source:@deepikapadukone/Insta
दीपिका पादुकोण
प्रियंका चोपड़ा को भी फिल्मों से रिप्लेस किया जा चुका है। एक्ट्रेस की माने तो उन्हें बिना बताए फिल्मों से बाहर कर दिया गया था।
Source:@priyankachopra/Insta
प्रियंका चोपड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, करीना कपूर खान को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'देवदास' से बिना बताए ही रिप्लेस कर दिया था।
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
करीना कपूर खान
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें