Jun 18, 2023Vivek Yadav
Source:@iridhidogra/Insta
Source:@iridhidogra/Insta
रांझणा, सनी देओल की मोहल्ला अस्सी से लेकर असुर 2 तक की शूटिंग बनारस की गलियों और घाटों पर हुई है। आइए जानते हैं और कौन-कौन सी फिल्मों की शूटिंग वाराणसी में हुई है।
Source:@iridhidogra/Insta
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज असुर 2 के कई पार्ट की शूटिंग वाराणसी के घाटों और गलियों में हुई है।
Source:Mohalla Assi/FB
काशीनाथ सिंह की उपन्यास काशी का अस्सी पर बनी सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की शूटिंग बनारस के घाटों और गलियों में हुई है।
Source:Kranti Prakash Jha/FB
रक्तांचल की शूटिंग यूपी में हुई है और इसके कई सीन बनारस में शूट हुए हैं।
Source:Masaan /FB
विक्की कौशल की फिल्म मसान की भी शूटिंग वाराणसी के घाटों और गलियों में हुई है।
Source:Aanand L Rai/FB
धनुष की इस बनारसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंह वाराणसी में हुई है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें