आलिया भट्ट ही नहीं इन 6 एक्‍ट्रेसेस ने भी की करियर के पीक में शादी

Source: aliaabhatt/insta

Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta

ऐश्वर्या राय

करियर के पीक में शादी करने वालों में सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय का आता है। उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी करके घर बसा लिया।

Source: balanvidya/insta

विद्या बालन

बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन ने भी अपने करियर की परवाह ना करते हुए सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट जो एक के एक हिट फिल्में अपने नाम किए जा रही हैं, इसी साल उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी की और अब तो वे प्रेग्नेंट भी हैं।

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना कपूर

बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान से जब करीना कपूर ने शादी रचाई तब उनका भी करियर पीक पर था।

Source: kajalaggarwalofficial/insta

काजल अग्रवाल

साउथ इंडस्ट्री में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का एक बड़ा नाम है और उन्होंने भी करियर के पीक पर गौतम किचलू संग सात फेरे ले लिए।

Source: samantharuthprabhuoffl/insta

सामंथा रुथ प्रभु

खूबसूरत और बोल्ड सामंथा रुथ प्रभु ने कम उम्र में ही नागा चैतन्य से शादी की थी पर आज दोनों अलग हो चुके हैं।

Source: nayantharaaa/insta

नयनतारा

साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक नयनतारा ने भी अपने करियर के पीक में एक्टर विग्नेश शिवान से शादी रचा ली।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कैटरीना, नोरा सहित ये 7 हसिनाएं एक आइटम सॉन्ग पर डांस मूव्स दिखाने के लिए लेती हैं करोड़ों रुपये