Mar 28, 2024

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ही नहीं, इन सितारों ने भी की थी गुपचुप शादी

Vivek Yadav

अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ संग गुपचुप शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी रचाई है। हालांकि, दोनों की ओर से अब तक इस शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Source: @aditiraohydari/Insta

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पहले ऐसे कपल नहीं हैं जिन्होंने गुपचुप शादी रचाई है। इन दोनों से पहले भी कई और सितारों ने चुपके से शादी रचा कर हर किसी को हैरान कर दिया था।

Source: @aditiraohydari/Insta

तापसी पन्नू

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू भी हाल ही में उदयपुर में बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी के बंधन में बंधी हैं। हालांकि, दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Source: @Taapsee Pannu/FB

यामी गौतम

यामी गौतम ने साल 2021 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ गुपचुप शादी रचाई थी।

Source: @adityadharfilms/Insta

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम ने 2014 में यूएस में प्रिया रुंचाल से शादी रचाई थी जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगने दी थी। दोनों इससे पहले काफी समय तक रिलेशन में थे।

Source: @priyarunchal/Insta

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने भी गुपचुप शादी रचाई थी। दोनों ने साल 2014 में इटली में शादी की थी।

Source: @Rani Mukerji/FB

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में लॉस एंजिल्स में बेहद प्राइवेटली जीन गुडइनफ संग शादी रचाई थी।

Source: @Preity G Zinta/FB

संजय दत्त

संजय दत्त ने मान्यता दत्त से 2008 में शादी की थी। दोनों की शादी के बारे में किसी को भी नहीं पता था।

Source: @Maanyata Dutt/FB

सना जावेद ने शादी के बाद शोएब मलिक संग सेलिब्रेट किया पहला बर्थडे