जंगल में Nora Fatehi संग रोमांटिक हुए अक्षय कुमार

Feb 12, 2023Vivek Yadav

Source:@norafatehi/Insta

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

हाल ही में फिल्म का नया सॉन्ग कुड़िए नी तेरी वाइब रिलीज हुआ है।

इसी गाने पर अक्षय कुमार, नोरा संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

अक्षय ने ऑल ब्लैक पहना है तो वहीं नोरा नियोन ग्रीन गाउन में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source:@akshaykumar/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें