Source: deepeshbhan/insta
Source: deepeshbhan/insta
पॉपुलर टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मलखान सिंह के किरदार में नजर आने वाले एक्टर दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Source: deepeshbhan/insta
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपेश रोजाना की तरह सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक जमीन पर वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
Source: deepeshbhan/insta
दीपेश एक फिटनेस फ्रीक थे और अपनी हेल्थ का ध्यान हमेशा रखते थे।
Source: deepeshbhan/insta
दीपेश को ‘भाभीजी घर पर हैं’ के मलखान के अलावा एफआईआर, भूतवाला, कॉमेडी कल्ब जैसे हिट शो के लिए भी जाना जाता था।
Source: deepeshbhan/insta
दीपेश का जन्म 11 मई, 1981 को दिल्ली में हुआ था और अभी उनकी उम्र महज 41 साल थी।
Source: deepeshbhan/insta
दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखी थी और फिर वे 2005 में मुंबई शिफ्ट हो गए थे।
Source: deepeshbhan/insta
‘भाभीजी घर पर हैं’ के ऑडिशन के दौरान दीपेश ने अपने किरदार के लिए ब्रज भाषा 'का चल्लो है?', 'का होरो है?' जैसी पंचलाइन का इस्तेमाल किया और निर्देशक को ये पसंद आ गया और वे सिलेक्ट हो गए थे।
Source: deepeshbhan/insta
दीपेश शादीशुदा थे। उन्होंने 3 साल पहले साल 2019 में ही शादी की थी।
Source: deepeshbhan/insta
साल 2021 में दीपेश पिता बने थे और अब वे अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें