नहीं रहें 'का चल्लो है?', 'का होरो है?' जैसी पंचलाइन देने वाले मलखान सिंह, जानें दीपेश भान से जुड़ी ये 7 बातें

Source: deepeshbhan/insta

Source: deepeshbhan/insta

दुखभरी खबर

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मलखान सिंह के किरदार में नजर आने वाले एक्टर दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Source: deepeshbhan/insta

क्रिकेट खेलते समय गई जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपेश रोजाना की तरह सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक जमीन पर वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

Source: deepeshbhan/insta

फिटनेस फ्रीक

दीपेश एक फिटनेस फ्रीक थे और अपनी हेल्थ का ध्यान हमेशा रखते थे।

Source: deepeshbhan/insta

इन शोज से मिली पहचान

दीपेश को ‘भाभीजी घर पर हैं’ के मलखान के अलावा एफआईआर, भूतवाला, कॉमेडी कल्ब जैसे हिट शो के लिए भी जाना जाता था।

Source: deepeshbhan/insta

एक्टर का जन्म

दीपेश का जन्म 11 मई, 1981 को दिल्ली में हुआ था और अभी उनकी उम्र महज 41 साल थी।

Source: deepeshbhan/insta

NSOD से सीखी एक्टिंग

दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखी थी और फिर वे 2005 में मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

Source: deepeshbhan/insta

ऐसा मिला था ‘भाभीजी घर पर हैं’ का शो

‘भाभीजी घर पर हैं’ के ऑडिशन के दौरान दीपेश ने अपने किरदार के लिए ब्रज भाषा 'का चल्लो है?', 'का होरो है?' जैसी पंचलाइन का इस्तेमाल किया और निर्देशक को ये पसंद आ गया और वे सिलेक्ट हो गए थे।

Source: deepeshbhan/insta

3 साल पहले हुई थी शादी

दीपेश शादीशुदा थे। उन्होंने 3 साल पहले साल 2019 में ही शादी की थी।

Source: deepeshbhan/insta

एक बच्चे के थे पिता

साल 2021 में दीपेश पिता बने थे और अब वे अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

लोगों को फूटी आंख नहीं भाते हैं टीवी के ये 7 रियल कपल्स