Jun 03, 2024
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन पति का सरनेम हटाने की वजह से उनकी तलाक चर्चा शुरू हो गई थी।
Source: niti taylor/Insta
सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी कि नीति और पति परीक्षित बावा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे।
Source: niti taylor/Insta
ऐसे में अब नीति ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है। हाल ही में टेली टॉक से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इंस्टाग्राम बायो से पति का सरनेम एस्ट्रोलॉजी कारणों से हटाया है।
Source: niti taylor/Insta
नीति ने दावा किया है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोई वेडिंग फोटो डिलीट नहीं की है। उनके बीच सबकुछ ठीक है और उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही है।
Source: niti taylor/Insta
आपको बता दें कि नीति टेलर ने साल 2020 में सेना अधिकारी परीक्षित बावा से शादी की थी।
Source: niti taylor/Insta
परीक्षित और नीति ने शादी से पहले काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था।
Source: niti taylor/Insta
नीति फैंस की फेवरेट एक्ट्रेस हैं। उनकी सादगी और मुस्कान पर लोग फिदा है। वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर क रती रहती हैं।
Source: niti taylor/Insta
नीति ने 'कैसी हैं यारियां', 'गुलाल', 'प्यार का बंधन' और 'ये है आशिकी' जैसे शोज में काम किया है।
Source: niti taylor/Insta
कौन हैं ‘पंचायत 3’ में विधायक की बेटी चित्रा?