Jan 12, 2025

पीरियड्स दर्द के कारण सेट पर देर से पहुंचीं थीं नित्या, डायरेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Rajshree Verma

साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कधलिक्का नेरामिलई' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Source: @nithyamenen/Insta

अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक किस्सा शेयर करते हुए इंडस्ट्री को इनह्यूमन बताया है।

Source: @nithyamenen/Insta

एक्ट्रेस ने बताया कि जब एक बार वह पीरियड क्रैम्प के कारण शूटिंग सेट पर देर से पहुंचीं, तो डायरेक्टर मैसस्किन से उन्हें एक चौंकाने वाला रिएक्शन दिया था।

Source: @nithyamenen/Insta

सिनेमा विकटन के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों में थोड़ी सी निर्दयी होती है।

Source: @nithyamenen/Insta

यहां आप बीमार हों या मुश्किल में क्यों न हो आपके लिए, आपसे अपेक्षा की जाती है कि आएं और परफॉर्म करें।

Source: @nithyamenen/Insta

वहीं, नित्या ने 'साइको' फिल्म के फिल्ममेकर मैसस्किन के साथ काम करने का भी किस्सा शेयर किया।

Source: @nithyamenen/Insta

फिल्म की शूटिंग के पहले दिन एक्ट्रेस को पीरियड्स आ गए और उन्हें दर्द होने लगा। साहस जुटाकर एक्ट्रेस ने ये बात मैसस्किन को बताई।

Source: @nithyamenen/Insta

इसके बाद उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि निर्देशक ने उनकी बात को समझा। उन्होंने मुझसे कहा कि आप आराम कर सकते हैं और इसके खत्म होने के बाद ही आओ।

Source: @nithyamenen/Insta

फूड लवर्स के लिए 8 बेस्ट मूवीज, पर्दे पर दिखा खाने की दुनिया का जायका