Source: aamrapali1101/insta
Source: aamrapali1101/insta
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से की थी और उसके बाद ये जोड़ी हिट हो गई।
Source: aamrapali1101/insta
निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार्स हैं जिन्हें लोगों को साथ देखने की आदत सी हो गई है।
Source: aamrapali1101/insta
निरहुआ और आम्रपाली के अफेयर की खबरें भी काफी छापी गई पर इन दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं बोला, पर हां ये जग जाहिर जरूर कर दिया कि ये रिश्ता कुछ खास है।
Source: aamrapali1101/insta
निरहुआ अक्सर खास मौकों पर आम्रपाली को स्पेशल फील कराते रहते हैं, फिर चाहे उनके जन्मदिन पर स्पेशल गाना गाकर या फिर आजमगढ़ उपचुनाव में अपने साथ साया की तरह साथ रखकर।
Source: dineshlalyadav/insta
निरहुआ की शादी साल 2000 में मंशा देवी संग हुई थी, जिससे उनके बच्चे भी हैं।
Source: aamrapali1101/insta
वहीं, आम्रपाली 35 की उम्र में भी अब तक कुंवारी हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें