Apr 05, 2024

41 साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं 'निकाह' फिल्म एक्ट्रेस सलमा आगा

Gunjan Sharma

सलमा ने फिल्म 'निकाह' से रातों रात शोहरत हासिल की थी।

Source: Sallma Agha/Insta

उन्होंने फिल्म में केवल अभिनय ही नहीं किया था, बल्कि इसका गाना भी गाया था।

Source: Sallma Agha/Insta

सलमा की आवाज में 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गाना खूब मशहूर हुआ था।

Source: Sallma Agha/Insta

पाकिस्तान में जन्मी सलमा ब्रिटिश नारगिक थी।

Source: Sallma Agha/Insta

वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों में भी नजर आती हैं।

Source: Sallma Agha/Insta

सलमा की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है।

Source: Sallma Agha/Insta

उन्होंने एक नहीं तीन बार शादी की और दो बार उनका तलाक हुआ।

Source: Sallma Agha/Insta

आलीशान घर से करोड़ों की प्रॉपर्टी तक, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं रुपाली गांगुली