South के इन सितारों का नहीं जानते होंगे निकनेम, देखें अल्लू अर्जुन को किस नाम से बुलाते हैं घरवाले

Apr 23, 2023Vivek Yadav

Source:@jrntr/Insta

Source:@jrntr/Insta

जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जून, राम चरण समेत कई साउथ सुपरस्टार्स के घरवाले किसी और नाम से बुलाते हैं। किसी का नाम तारक है तो किसी के घर वाले प्यार से चेरी बुलाते हैं।

Source:@jrntr/Insta

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर का निकनेम 'तारक' है। इसके अलावा उन्हें 'यंग टाइगर' नाम से भी बुलाया जाता है।

जूनियर एनटीआर

Source:@actorvijay/Insta

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय जबरदस्त एक्टर के साथ ही एक अच्छे डांसर भी हैं। उनकी मां उन्हें प्यार से 'जो' बुलाती हैं।

थलापति विजय

Source:@alluarjunonline/Insta

अल्लू अर्जुन को घर पर प्यार से 'बनी' बुलाया जाता है। वहीं, अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी है।

अल्लू अर्जुन

Source:@rashmika_mandanna/Insta

साउथ स्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। एक्ट्रेस के घर वाले 'मोनिषा' बुलाते हैं। वहीं, उनके फैंस एक्ट्रेस को 'नैशनल क्रश' नाम से भी बुलाते हैं।

रश्मिका मंदाना

Source:@kajalaggarwalofficial/Insta

काजल अग्रवाल के परिवार वाले 'काजू' नाम से बुलाते हैं।

काजल अग्रवाल

Source:@alwaysramcharan/Insta

साउथ सिनेमा के मेगास्टार एक्टर राम चरण को परिवार वाले प्यार से 'चेरी' बुलाते हैं। राम चरण जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले हैं।

राम चरण

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

समांथा रुथ प्रभु के घर वाले प्यार से 'सैम' बुलाते हैं।

समांथा रुथ प्रभु़