निया का हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस, यहां देखें वीडियो

Source: niasharm90/insta

Source: niasharm90/insta

बोल्ड एंड हॉट

टीवी की जानी मानी बोल्ड एंड हॉट एक्ट्रेस हैं निया शर्मा जो सोशल मीडिया पर अपने हर एक पोस्ट को लेकर छाई रहती हैं।

Source: niasharm90/insta

देसी गानों का जादू

इन दिनों निया पर देसी गानों का जादू ऐसा चढ़ा है कि वे खुद को कमरिया मटकाने से नहीं रोक पाई हैं।

Source: niasharm90/insta

जबरदस्त डांस

यहां देखें कैसे निया हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Source: niasharm90/insta

पिंक टाइट्स और ब्रालेट

निया शर्मा ने पिंक टाइट्स और पिंक ब्रालेट में फेमस हरियाणवी सॉन्ग 'लत लग जागी तड़पाया ना करे' पर डांस कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया है।

Source: niasharm90/insta

दर्द में बनाया वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 3 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ निया ने कैप्शन में ये भी बताया है कि उनकी पीठ और पैरों में काफी दर्द था फिर भी उन्होंने ये वीडियो बनाया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें