मुंबई की सड़कों पर निया शर्मा और आदित्य नारायण की मस्ती, देखें वीडियो

Source: niasharma@90/insta

Source: niasharma@90/insta

फिटनेस गोल्स

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और सिंगर आदित्य नारायण ने अपने फैंस को फिटनेस गोल्स दिए हैं। निया ने अपने दोस्त आदित्य नारायण संग मुंबई की सड़कों पर साइकिल दौड़ाई।

Source: niasharma@90/insta

साइकिलिंग का मज़ा

दोनों की साइकिलिंग की तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। काफी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं निया और आदित्य।

Source: niasharma@90/insta

निया का बोल्ड लुक

व्हाइट कलर की क्रॉप जैकेट के साथ मैचिंग ट्राउजर पहने बेहद बोल्ड दिखीं।

Source: niasharma@90/insta

मेकअप टिप्स

निया ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप, पिंक लिपस्टिक, ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया व साथ ही पिंक बैग को भी कैरी किया था।

Source: niasharma@90/insta

सुपरकूल आदित्य

वहीं, आदित्य की बात करें तो वे ब्लैक सैंडो के साथ मैचिंग ट्राउजर में काफी कूल दिखे।

Source: niasharma@90/insta

जोरदार डांस

मुंबई के ब्रिज के किनारे जोरदार डीजे डांस स्टेप्स करते नज़र आएं निया और आदित्य।

Source: niasharma@90/insta

कमेंट्स

इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है – ‘क्या बात है, सो कूल’, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है – ‘परफेक्ट डांस’।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें