फर्जी के बाद इस साल रिलीज होंगी Raj & DK की ये 4 धांसू वेब सीरीज

Feb 20, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Prime Video Insta

राज और डीके, ओटीटी की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। इस जोड़ी ने कई बेहतरीन वेब सीरीज का निर्माण किया है।

Source: Prime Video Insta

हाल ही में राज और डीके की वेब सीरीज फर्जी रिलीज हुई। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फर्जी के बाद इस साल इस जोड़ी की और सीरीजें रिलीज होंगी। आइए जानते हैं उनके नाम:

Photo: Prime Video Insta

Gulkanda Tales:गुलकंदा टेल्स में पंकज त्रिपाठी, कुनाल खेमू, अभिषेक बनर्जी और पत्रलेखा अहम भूमिका निभाएंगे।

Photo: Prime Video Insta

Guns And Gulabs:गन्स एंड गुलाब्स इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में राजकुमार राव और दलकीर सलमान नजर आएंगे।

Photo: Netflix

The Family Man 3:मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन 3 भी इसी साल रिलीज होनी है। पहले के दोनों पार्ट्स की तरह तीसरा सीजन भी प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

Photo: Manoj Bajpayee Insta

Citadel:राज और डीके की वेब सीरीज सिटाडेल में समांथा रुथ मुख्य किरदार में होंगी।

Photo: Prime Video Insta