‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स बनाने बनाने पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़, फाल्गुनी पाठक भी नाराज़

Source: nehakakkar/insta

Sep 24, 2022

Priya Sinha

Source: nehakakkar/insta

पॉपुलर सिंगर

रिमिक्स गानों की क्वीन नेहा कक्कड़ का नाम पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में शामिल है।

Source: nehakakkar/insta

ट्रोल हुईं नेहा

इन दिनों नेहा को उनके नए गाने ‘ओ सजना’ के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Source: nehakakkar/insta

‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स

दरअसल, नेहा का नया गाना 90 के दशक का मशहूर गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स वर्जन है जिसको लेकर बवाल हो रहा है।

Source: falgunipathak12/insta

फाल्गुनी को आया गुस्सा

सिंगर फाल्गुनी पाठक का गाना है ‘मैंने पायल है छनकाई’ जिसे अब नेहा ने रिमिक्स कर दिया है। नेहा के इस हरकत को लेकर फाल्गुनी ने अपना गुस्सा जताया है।

Source: falgunipathak12/insta

दिमाग और कला का करें इस्तेमाल...

बता दें फाल्गुनी ने एक यूजर्स के कमेंट के जरिए नेहा पर जमकर निशाना साधा है। इस कमेंट में लिखा था – ‘पहले से जो चीज़ें हैं उसी के जरिए पैसा कमाने की बजाय उन्हें अपनी दिमाग और कला का इस्तेमाल करना चाहिए...’

Source: nehakakkar/insta

मुश्किल में नेहा

ये कहना गलत नहीं होगा की नेहा की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं क्योंकि उनका न्यू सॉन्ग ‘ओ सजना’ रिलीज़ होते ही लोगों और फाल्गुनी पाठक दोनों के निशाने पर आ गया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

उर्फी जावेद का डिस्को बॉल स्टाइल देखते ही चकराया फैंस का दिमाग