Source: nehakakkar/insta
Sep 24, 2022
Priya Sinha
Source: nehakakkar/insta
रिमिक्स गानों की क्वीन नेहा कक्कड़ का नाम पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में शामिल है।
Source: nehakakkar/insta
इन दिनों नेहा को उनके नए गाने ‘ओ सजना’ के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Source: nehakakkar/insta
दरअसल, नेहा का नया गाना 90 के दशक का मशहूर गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स वर्जन है जिसको लेकर बवाल हो रहा है।
Source: falgunipathak12/insta
सिंगर फाल्गुनी पाठक का गाना है ‘मैंने पायल है छनकाई’ जिसे अब नेहा ने रिमिक्स कर दिया है। नेहा के इस हरकत को लेकर फाल्गुनी ने अपना गुस्सा जताया है।
Source: falgunipathak12/insta
बता दें फाल्गुनी ने एक यूजर्स के कमेंट के जरिए नेहा पर जमकर निशाना साधा है। इस कमेंट में लिखा था – ‘पहले से जो चीज़ें हैं उसी के जरिए पैसा कमाने की बजाय उन्हें अपनी दिमाग और कला का इस्तेमाल करना चाहिए...’
Source: nehakakkar/insta
ये कहना गलत नहीं होगा की नेहा की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं क्योंकि उनका न्यू सॉन्ग ‘ओ सजना’ रिलीज़ होते ही लोगों और फाल्गुनी पाठक दोनों के निशाने पर आ गया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें