पेरिस में पति संग रोमांटिक हुईं नेहा कक्कड़

Image: Instagram

नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पेर‍िस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने एफ‍िल टावर के सामने से रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।

Image: Instagram

इस तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे को एफिल टावर के सामने खड़े होकर किस करते नज़र आ रहे हैं।

Image: Instagram

तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा- "प्यार का शहर पेरिस दिखने में बेहद सुंदर है लेकिन तब ही जब तुम मेरे आस-पास हो, तुम्हारे बगैर नहीं। माई लव रोहनप्रीत सिंह।"

Image: Instagram

इससे पहले उन्होंने ब्लैक टॉप और रेड पैंट साथ में मैचिंग रेड ओवरकोट में तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image: Instagram

उन्होंने एफ‍िल टावर के नजदीक बने पुल पर बैठकर पोज दिए हैं।

Image: Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram