May 31, 2025

'बेरोजगार थी, कपड़े फिट नहीं हुए', नेहा धूपिया ने अपने मुश्किल दिनों को किया याद

Rajshree Verma

कई बेहतरीन फिल्मों में किया काम

नेहा धूपिया ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। हालांकि, शादी के बाद वह इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गईं।

रोडीज में आईं नजर

इसके बाद हाल ही में वह रोडीज में दिखाई दीं। अब उन्होंने अभय देओल के साथ बात करते हुए कई चीजें शेयर की है।

अंगद बेदी ने किया सपोर्ट

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके पति अंगद ने उन्हें सपोर्ट किया। नेहा ने कहा कि मैं जो कुछ भी सीख रही हूं या भूल रही हूं, वह इसलिए है क्योंकि मैंने खुद को प्रायोरिटी देना शुरू कर दिया है।

मेरा वजन बहुत बढ़ा

एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने अपनी स्किन के साथ सहज रहना शुरू कर दिया है। यहां तक ​​कि जब बच्चे के जन्म के बाद मेरा वजन बहुत बढ़ गया।

अंगद ने हमेशा की तारीफ

तब भी मेरे पति ने मुझे अपनी स्किन के साथ सहज महसूस कराया। वह हमेशा मेरी तारीफ करते थे।"

मुझे ट्रोल किया जाता

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरे दिमाग में मैं सोचती थी कि मैं अभी बेरोजगार हूं, जब भी मैं बाहर निकलती हूं तो मुझे ट्रोल किया जाता है। मेरे कपड़े मुझे फिट नहीं होते।

नहीं था उन चीजों का कोई मतलब

नेहा ने कहा कि मैं ब्यूटी पेजेंट्स वाले बैकग्राउंड से आती हूं। ये चीजें मेरे लिए मायने रखती थीं, मैं झूठ नहीं बोलूंगी। अब मैं अपने 40s में हूं और मुझे लगता है कि उन चीजों का कोई मतलब नहीं था।

कौन हैं Miss World 2025 की दावेदार नंदिनी गुप्ता?