Mar 16, 2024

'चोली के पीछे क्या है...' गाना नहीं करना चाहती थीं नीना गुप्ता

Gunjan Sharma

'चोली के पीछे क्या है' को करने के लिए नीना गुप्ता ने पहले इनकार कर दिया था।

Source: Neena Gupta/Insta

लेकिन माधुरी दीक्षित से ज्यादा इस गाने में लाइमलाइट नीना गुप्ता ने लूटी थी।

Source: Neena Gupta/Insta

एक्ट्रस ने 31 साल बाद गाने के लिए इनकार करने का कारण बताया है।

Source: Neena Gupta/Insta

नीना ने बताया कि सुभाष घई ने जब उन्हें ये गाना सुनाया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए मना कर दिया।

Source: Neena Gupta/insta

इसका कारण था कि गाने में लीड माधुरी दीक्षित थीं और नीना का रोल गाने में छोटा सा था।

Source: Neena Gupta/Insta

वह नहीं चाहती थीं कि वह माधुरी के पीछे नहीं दिखना चाहती थीं।

Source: Neena Gupta/Insta

नीना ने अपने दोस्त सतीष कौशिक से डायरेक्टर को मैसेज भेजा था कि वह गाना नहीं करेंगी।

Source: Neena Gupta/Insta

इसके बाद नीना को सुभाष घई ने बुलाया और विश्वास दिलाया कि इसे करने से उन्हें नुकसान नहीं होगा। हुआ भी ऐसा ही, ये गाना बहुत हिट हुआ।

Source: Neena Gupta/Insta

Lakme Fashion Week में सारा अली खान का लुक