Mar 16, 2024
'चोली के पीछे क्या है' को करने के लिए नीना गुप्ता ने पहले इनकार कर दिया था।
Source: Neena Gupta/Insta
लेकिन माधुरी दीक्षित से ज्यादा इस गाने में लाइमलाइट नीना गुप्ता ने लूटी थी।
Source: Neena Gupta/Insta
एक्ट्रस ने 31 साल बाद गाने के लिए इनकार करने का कारण बताया है।
Source: Neena Gupta/Insta
नीना ने बताया कि सुभाष घई ने जब उन्हें ये गाना सुनाया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए मना कर दिया।
Source: Neena Gupta/insta
इसका कारण था कि गाने में लीड माधुरी दीक्षित थीं और नीना का रोल गाने में छोटा सा था।
Source: Neena Gupta/Insta
वह नहीं चाहती थीं कि वह माधुरी के पीछे नहीं दिखना चाहती थीं।
Source: Neena Gupta/Insta
नीना ने अपने दोस्त सतीष कौशिक से डायरेक्टर को मैसेज भेजा था कि वह गाना नहीं करेंगी।
Source: Neena Gupta/Insta
इसके बाद नीना को सुभाष घई ने बुलाया और विश्वास दिलाया कि इसे करने से उन्हें नुकसान नहीं होगा। हुआ भी ऐसा ही, ये गाना बहुत हिट हुआ।
Source: Neena Gupta/Insta
Lakme Fashion Week में सारा अली खान का लुक