Apr 14, 2023Priya Sinha

Source: nayanthara.online/insta

Nayanthara: साउथ सुपरस्टार नयनतारा के इन 7 किरदारों को खूब मिला प्यार

Source: nayanthara.online/insta

साउथ सुपरस्टार नयनतारा जल्द ही बॉलीवुड के ‘पठान’ शहारुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी, जिसको लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

Source: nayanthara.online/insta

आज हम आपको बताने जा रहे हैं नयनतारा के उन 7 किरदारों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया –

Source: nayanthara.online/insta

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में नयनतारा सीबीआई अधिकारी अंजलि का दमदार किरदार निभाती नजर आती हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में नयनतारा को खूब तारीफ मिली थी।

अंजलि – ‘इमाइका नॉडिगल’

Source: nayanthara.online/insta

एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्म ‘राजा रानी’ में रेजिना का रोल प्ले किया था। ये एक रोमांटिक फिल्म है और इसमें जॉन (आर्या) और रेजिना (नयनतारा) अपने माता-पिता को खुश करने के लिए शादी करते हैं।

रेजिना – ‘राजा रानी’

Source: nayanthara.online/insta

नयनतारा की फिल्म ‘माया’ एक हॉरर ड्रामा है जिसमें कलाइमेक्स में एक जबरदस्त ट्विस्ट भी देखने को मिलती है।

माया, अप्सरा – ‘माया’

Source: nayanthara.online/insta

तमिल भाषा की इस फिल्म में नयनतारा एक दिव्यांग लड़की के किरदार में हैं जिसका नाम कादंबरी होता है।

कादंबरी – ‘नाउनुम राउडी धान’

Source: nayanthara.online/insta

इस फिल्म में नयनतारा एक जिला कलेक्टर के दमदार किरदार में नजर आती हैं। उन्हें कई पेशेवर चुनौती का सामना करना पड़ता है।

माधिवाधानी – ‘अरम’

Source: nayanthara.online/insta

‘कोलामावु कोकिला’ तमिल भाषा की एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है। फिल्म में कोकिला का किरदार निभाती नयनतारा एक ड्रग रैकेट में शामिल हो जाती है, इसकी वजह से उनका परिवार भी मुश्किल में पड़ जाता है।

कोकिला – ‘कोलामावू कोकिला’

Source: nayanthara.online/insta

नयनतारा ने इस फिल्म में देवी का अवतार लिया है जो युवाओं को खूब पसंद भी आया।

अम्मन - 'मुकुथी अम्मन'