Source:@priyankachopra/Insta
Sep 26, 2022
rituraj
Source:@priyankachopra/Insta
प्रियंका चोपड़ा स्टाइल डीवा हैं। वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। उनका ये लहंगा लुक बेहद कमाल का है।
Source:@aliaabhatt/Insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस लुक को भी आप ट्राय कर सकती हैं। उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना है जो उनपर काफी जच रहा है।
Source:@janhvikapoor/Insta
जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस तस्वीर में उनका फ्लोरल साड़ी लुक बेहद खूबसूरत है।
Source:@saraalikhan95/Insta
सारा ने ऑफ व्हाइट कलर का शरारा सेट कैरी किया है जिसमें हैवी वर्क है। परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।
Source:@kiaraaliaadvani/Insta
कियारा का ये साड़ी लुक बेहद स्टनिंग है। स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को टीम अप किया है।
Source:@madhuridixitnene/Insta
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल वियर कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। उनका ये ब्लू साड़ी लुक काफी एलिगेंट है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें