Mar 25, 2025

तलाक के बाद दोबारा प्यार ढूंढ रहीं नताशा स्टेनकोविक, बोलीं- 'नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हूं'

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जुलाई 2024 में अलग हो गए थे। ऐसे में तलाक के कुछ दिन बाद ही अभिनेत्री नए प्यार की तलाश में हैं।

Source: Natasa Stankovic/Insta

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने पर्सनल लाइफ को लेकर बॉम्बे टाइम्स से बात की और कहा कि वो नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं और रिलेशनशिप की कद्र करती हैं।

Source: Natasa Stankovic/Insta

उन्होंने कहा कि वो आगे बढ़ चुकी हैं और नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो प्यार के खिलाफ नहीं हैं।

Source: Natasa Stankovic/Insta

नताशा का मानना है कि जो भी जिंदगी उनके सामने लाती है, उसे वो कबूल करना चाहती हैं। वो मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हैं।

Source: Natasa Stankovic/Insta

नताशा ये भी कहती हैं कि उनको लगता है कि उनकी प्यार की जर्नी की तारीफ करनी चाहिए ना कि इसे डिफाइन करना चाहिए। वो कहती हैं कि पिछला साल उनके लिए काफी चुनौती भरा रहा था।

Source: Natasa Stankovic/Insta

उन्होंने इन चैलेंजेस से सीखा। उनका मानना है कि हर कोई उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरियंस के साथ मैच्योर होता है। वो कहती हैं कि जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती है।

Source: Natasa Stankovic/Insta

नताशा कहती हैं कि फेलियर को असलफलात के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। बल्कि इसे एक्सपीरियंस के तौर पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी को गलत साबित करने की कोशिश ना करें।

Source: Natasa Stankovic/Insta

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ कहती हैं कि बस माफ करें और आगे बढ़ जाएं।

Source: Natasa Stankovic/Insta

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं कुणाल कामरा, जानें कब शुरू की थी कॉमेडी