Apr 17, 2023Vivek Yadav

Source:@missindiaorg/Insta

किसान की बेटी Nandini Gupta बचपन से ही बनना चाहती थीं मॉडल, 19 की उम्र में बनीं मिस इंडिया

Source:@missindiaorg/Insta

इस साल फेमिना मिस इंडिया का ताज राजस्थान के कोटा की 19 साल की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा है।

Source:@missindiaorg/Insta

मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता अब मिस वर्ड 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Source:@missindiaorg/Insta

नंदिनी गुप्ता के पिता सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कॉन्ट्रेक्टर हैं। उनकी मां हाउस वाइफ हैं और उनकी छोटी बहन अनन्या अभी 9वीं कक्षा में हैं।

किसान की बेटी हैं

Source:@missindiaorg/Insta

नंदिनी की स्कूल की पढ़ाई कोटा से हुई। इसके बाद वो बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए मुंबई गईं जहां वो 'लाला लाजपत राय कॉलेज' में सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं।

सेकंड ईयर की हैं स्टूडेंट

Source:@nandiniguptaa13/Insta

बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हुए ही नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया की तैयारी की।

Source:@nandiniguptaa13/Insta

नंदिनी के परिवार वालों का कहना है कि, वो बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थीं।

बचन से था सपना

Source:@nandiniguptaa13/Insta

रतन टाटा को आदर्श और प्रियंका चोपड़ा को इंस्पिरेशन मानती हैं नंदिनी गुप्ता