May 22, 2024

इन 8 Indian influencers ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Vivek Yadav

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जहां बड़ी हस्तियों ने जलवा बिखेरा तो वहीं ये 8 भारतीय इंफ्लुएंसर भी अपने लुक से लाइमलाइट चुराते नजर आए।

Source: @rjkarishma/Insta

फैशन इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से लाइमलाइट चुराती नजर आईं। उनके गाउन का वजन 20 किलो से भी अधिक था।

Source: @nancytyagi___/Insta

डिजिटल इंफ्लुएंसर आस्था शाह ने भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इस दौरान उनका लुक खूब सुर्खियों में रहा।

Source: @aasthashah97/Insta

अंकुश बहुगुणा पहले भारतीय पुरुष ब्यूटी इंफ्लुएंसर हैं जिन्होंने कान्स 2024 में डेब्यू किया है।

Source: @ankushbahuguna/Insta

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर निहारिका एनएम का भी लुक चर्चाओं में रहा। कान्स के लिए उन्होंने जो गाउन कैरी किया था उसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं।

Source: @niharika_nm/Insta

एक्टर और इंफ्लुएंसर आयुष मेहरा कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर काले और सफेद सूट में नजर आए जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

Source: @ayush007/Insta

अभिनेता और कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी ने भी इस साल कान्स में डेब्यू किया है।

Source: @viraj_ghelani/Insta

फिल्म डंकी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विष्णु कौशल ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है।

Source: @thevishnukaushal/Insta

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर डिजिटल क्रिएटर ​​आरजे करिश्मा इस गाउन में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं थीं।

Source: @rjkarishma/Insta

लग्जरी लाइफ जीते हैं मोहनलाल, बुर्ज खलीफा में है घर, जानें नेटवर्थ