'नागिन' फेम सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग रचाई शादी, यहां देखें तस्वीरें

Source: sayantanighosh0609/insta

Source: sayantanighosh0609/insta

वेडिंग वाइब्स

वेडिंग सीजन में 'नागिन' फेम टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष भी शादी के बंधन में बंध गई हैं।

Source: sayantanighosh0609/insta

सात फेरे

सायंतनी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है।

Source: sayantanighosh0609/insta

बनारसी साड़ी

अपनी शादी में सायंतनी काफी हटकर लग रही थीं। उन्होंने लहंगा चोली के बजाए रेड बनारसी साड़ी को चुना।

Source: sayantanighosh0609/insta

गोल्ड ज्वेलरी

सायंतनी ने अपने ब्राइडल लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ पूरा किया। मांग में सिंदूर, गले में वरमाला पहने सायंतनी घोष बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Source: sayantanighosh0609/insta

धोती-कुर्ता

वहीं, सायंतनी घोष के पति गोल्डन-क्रीम कलर के धोती-कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे थे।

Source: sayantanighosh0609/insta

वेडिंग लुक

सायंतनी और अनुग्रह का वेडिंग लुक काफी अलग और ट्रेडिशनल लग रहा था। दोनों ही एक दूसरे को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें