Dec 19, 2023 Priya Sinha

(Source: munawar.faruqui/insta)

जब Bigg Boss के इन कंटेस्टेंट्स के लव लाइफ की उड़ी धज्जियां 

(Source: munawar.faruqui/insta)

रियलिटी शो बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी की लव लाइफ अचानक ही लाइमलाइट में आ गई है।

(Source: ayeshaakhan_official/insta)

बिग बॉस 17 में आयशा खान ने एंट्री ली और उन्होंने मुनव्वर पर डबल डेट का आरोप लगाया।

(Source: nazilx/insta)

इसके बाद नाजिला सीताशी ने भी एक वीडियो शेयर कर मुनव्वर संग ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है।

(Source: lokhandeankita/insta)

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पहले क्यूट कपल लगे थे, लेकिन बिग बॉस 17 में दोनों के बीच कई झगड़ो हुए।

(Source: Social Media)

बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय की लव लाइफ की धज्जियां उड़ चुकी हैं। इस शो में पहले ईशा मालवीय ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली।

(Source: Social Media)

बिग बॉस 16 में शालीन भनोट और टीना दत्ता नजर आए थे। शुरुआती दिनों में दोनों के बीच काफी करीबियां देखने के लिए मिलीं और फिर दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई।

(Source: Social Media)

बिग बॉस 13 में अरहान खान और रश्मि देसाई बतौर लव-कपल नजर आए थे पर जब सलमान खान ने रश्मि के सामने अरहान के बीवी और बच्चे का खुलासा किया तब दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

(Source: Social Media)

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशु खुराना की जोड़ी बनी थी। शो में जब हिमांशी आई थीं, उनका पहले से एक बॉयफ्रेंड था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें