May 27, 2024
स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं।
Source: @munawar.faruqui/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी ने शादी कर ली है। ये उनकी दूसरी शादी है।
Source: @munawar.faruqui/Insta
मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी बेहद ही गुपचुप तरीके से की है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं उनकी दुल्हनियां और क्या करती हैं।
Source: @munawar.faruqui/Insta
कहा जा रहा है कि, मुनव्वर ने अपनी दूसरी शादी को काफी प्राइवेट रखा था। यहां तक कि किसी को फोन भी ले जाने की इजाजत नहीं थी।
Source: @munawar.faruqui/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर ने 10-12 दिनों पहले महजबीन कोटवाला से शादी किया है।
Source: @makeupbymehzabeen/Insta
उनकी शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि ये शादी उन्होंने मुंबई के आईटीसी मराठा में की है।
Source: @makeupbymehzabeen/Insta
मुनव्वर फारूकी की बेगम महजबीन कोटवाला पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।
Source: @makeupbymehzabeen/Insta
मुनव्वर ने अब तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उनके फैंस को इंतजार है कि वो कब इसकी पुष्टि करेंगे।
Source: @makeupbymehzabeen/Insta
इंजीनियर-डॉक्टर से भी ज्यादा कमाती हैं बॉलीवुड की Nannies, मिलता है इतना मोटा पैसा