May 24, 2025

निधन से 3 महीने पहले मुकुल देव ने किया था ये आखिरी पोस्ट

Rajshree Verma

मुकुल देव का निधन

फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। उन्होंने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

फैंस और स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक दुखी हो गए हैं और अब उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वायरल हुआ आखिरी पोस्ट

एक्टर की मौत के बाद अब उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

3 महीने पहले किया पोस्ट

मुकुल पिछले काफी समय से इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थे। उन्होंने लास्ट पोस्ट 3 महीने पहले 26 फरवरी को किया था।

प्लेन से दिखाया खूबसूरत नजारा

इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिवंगत एक्टर ने प्लेन से आसमान का खूबसूरत नजारा दिखाया था।

लिखा था ये कैप्शन

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और अगर तुम्हारे दिमाग में उटपटांग विचारों का तूफान उठे, तो मैं तुम्हें चांद के उस पार मिलूंगा।"

फैंस हुए इमोशनल

अब मुकुल का यह पोस्ट देख कर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।

B Praak के पिता को था उनके सिंगर बनने से एतराज