Apr 01, 2023Priya Sinha

Source: rashmika_mandanna/insta

‘रघुपति राघव राजा राम’ पर कुछ यूं थिरकीं Nita Ambani, फैंस हुए फिदा

Source: rashmika_mandanna/insta

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

Source: rashmika_mandanna/insta

इस समारोह में देश-दुनिया के कई सितारे पहुंचे थे।

Source: rashmika_mandanna/insta

यूं तो इस कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Source: rashmika_mandanna/insta

पर इनमें एक ऐसा वीडियो भी है जिसने सबकी बोलती बंद कर दी है।

Source: rashmika_mandanna/insta

दरअसल, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

Source: rashmika_mandanna/insta

सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का डांस देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।