अपने ट्विन्स के साथ मुंबई पहुंची ईशा अंबानी, बच्चों की पहली झलक ने जीता सबका दिल
Dec 24, 2022
Priya Sinha
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने जुड़वा बच्चों को लेकर मुंबई आ गई है।
Source: mukeshambani304/insta
अपने ट्विंस बेबी के साथ इंडिया लौटीं ईशा अंबानी को लेने के लिए उनका पूरा परिवार एयरपोर्ट पर पहुंचा था।
Source: mukeshambani304/insta
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने पूरे परिवार के साथ ईशा अंबानी और बच्चों का ग्रैंड वेलकम किया।
Source: _ishaambaniparimsl/insta
ईशा के बच्चों की पहली झलक ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
Source: _ishaambaniparimsl/insta
ईशा के भारत आने पर अंबानी के वर्ली स्थित घर, करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को भी बुलाया गया है।
Source: mukeshambani304/insta
खबरों के अनुसार बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें खास व्यंजन भी रखे जाएंगे।
Source: _ishaambaniparimsl/insta
19 नवंबर को लॉस एंजेलेस में ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया को जन्म दिया था।
Source: _ishaambaniparimsl/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी समायरा और बेटे अव्यान की बॉन्डिंग पर की बात, यहां जानें