Jul 05, 2025

एक बेटे के पिता संग 12 साल से लिव-इन में रह रही ये एक्ट्रेस, नहीं की शादी

गुंजन शर्मा

हर कोई जानता है कि मुग्धा गोडसे और राहुल देव कई सालों से एक साथ हैं।

मगर बता दें कि वो एक शादीशुदा कपल नहीं है।

दोनों ने एक दूसरे से शादी नहीं की है, बल्कि वो लिव-इन में रहते हैं।

एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया था।

राहुल जब मुग्धा से मिले थे वो पहले से एक बेटे के पिता थे। उनकी पत्नी रीना देव की कैंसर से मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद उनकी लाइफ में मुग्धा आईं।

दोनों को एक साथ 12 साल हो चुके हैं।

मुग्धा और राहुल एक परिवार की तरह रहते हैं और साथ में खुश हैं। दोनों की इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि कपल के घर में पूजा-पाठ और धार्मिक काम होते रहते हैं।

टीम लौकी VS टीम कुकर, ‘पंचायत’ का पिकलबॉल मुकाबला