Apr 14, 2024

मौनी रॉय ने यूं विश किया पति का बर्थडे, देखें रोमांटिक तस्वीरें

Vivek Yadav

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने पति सूरज नांबियार संग कुछ तस्वीरें शेयर की है।

Source: @imouniroy/Insta

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

Source: @nambiar13/Insta

मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार को बर्थडे विश करते हुए ये तस्वीरें शेयर की है।

Source: @imouniroy/Insta

इस दौरान अदाकारा साड़ी में नजर आईं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Source: @imouniroy/Insta

दोनों की जोड़ी कमाल की है। फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और सूरज को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।

Source: @imouniroy/Insta

बता दें कि, मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने साल 2022 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था।

Source: @nambiar13/Insta

सूरज नांबियार एक बिजनेसमैन हैं। वो दुबई में स्थित एक व्यवसायी और निवेश बैंकर हैं।

Source: @nambiar13/Insta

सूरज और मौनी का मुंबई के अंधेरी में 'बदमाश' नाम का एक रेस्टोरेंट भी है।

Source: @nambiar13/Insta

जब शादीशुदा साउथ एक्ट्रेस ने सलमान खान को किया प्रपोज!