Feb 04, 2024

अध्यात्म की राह पर टीवी की नागिन, शिव की भक्ति में दिखीं लीन

राहुल यादव

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

Source: Mouny roy/insta

वो अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फैंस खूबसूरती और अदाओं पर मरते हैं। फैंस फिटनेस के मंत्र पूछते नजर आते हैं।

Source: Mouny roy/insta

ऐसे में अब मौनी रॉय अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह है उनका अध्यात्म की राह को चुनना। फोटोज में एक्ट्रेस को शिव की भक्ति में लीन देखा जा सकता है।

Source: Mouny roy/insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में मौनी रॉय को देखा जा सकता है कि शिवलिंग के आगे बैठे ध्यान लगा रही हैं और शिव की भक्ति में डूबी हुई हैं।

Source: Mouny roy/insta

इस दौरान एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिला। वो सादगी में जंच रही हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'तुम ही मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत...शिव शिव।'

Source: Mouny roy/insta

मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस की सादगी भरी अदाओं की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Source: Mouny roy/insta

आपको बता दें कि मौनी रॉय ने बतौर एक्टर टीवी से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'नागिन' बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

Source: Mouny roy/insta

इसके बाद मौनी ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म से डेब्यू किया था। वो फिल्म 'गोल्ड' में पहली बार दिखाई दी थीं। इसमें उनकी और अक्षय की केमिस्ट्री खूब जमी थी।

Source: Mouny roy/insta

माधुरी की खूबसूरती देख होश खो बैठे थे अजय, गलती से जला ली थी चिन