शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय, देखें तस्वीरें
Source:@imouniroy/Insta
रचाई शादी
गोवा में मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसकी कुछ तस्वीरें मौनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Source:@mouniroy.fan.base/Insta
मांग भरते सूरज
इस तस्वीर में सूरज, मौनी की मांग भरते नजर आ रहे हैं।
Source:@imouniroy/Insta
मंगलसूत्र पहनाते सूरज
वहीं इस तस्वीर में सूरज, मौनी को मंगलसूत्र पहनाते दिख रहे हैं।
Source:@imouniroy/Insta
कैप्शन
मौनी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार, मैंने तुम्हें पा ही लिया। हाथों में हाथ, परिवार और दोस्तों की दुआओं के साथ हमारी शादी हो गई है। आप सभी प्यार और दुआएं चाहिए, 27.01.2022। प्यार सूरज और मौनी।
Source:@mouniroy.fan.base/Insta
मौनी का अंदाज
इससे पहले मौनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो सूरज के साथ नज़र आ रही है।
Source:@imouniroy/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें