May 14, 2023Priya Sinha
Source: sushmitasen47/insta
Source: therealkarismakapoor/insta
आज मदर्स डे है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ सिंगल मदर्स के बारे में जिन्होंने अकेले अपने दम पर बच्चों की परवरिश की और लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनीं –
Source: saraalikhan95/insta
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह एक सिंगल मदर है और उन्होंने अपने दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम को बहुत अच्छी परवरिश दी है।
अमृता सिंह
Source: neena_gupta/insta
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नीना गुप्ता ने बिना शादी के मां बनने के बाद बचपन से लेकर अब तक मसाबा को अकेले ही संभाला है।
नीना गुप्ता
Source: sushmitasen47/insta
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया और अच्छी परवरिश दी।
सुष्मिता सेन
Source: therealkarismakapoor/insta
करिश्मा कपूर एक सिंगल मदर है और अपने पति से अलग होने के बाद वे अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले करती आ रही हैं।
करिश्मा कपूर
Source: sushmitasen47/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी सिंगल मदर हैं। उन्होंने अपनी बेटी पलक को बहुत अच्छी परवरिश दी है और अपने बेटे रेयांश का भी वो बहुत ख्याल रखती हैं।
श्वेता तिवारी