नन्हें जेह के साथ मां करीना कपूर के क्यूट पल, यहां देखें तस्वीरें

Source: kareenakapoorkhan/insta

Nov 03, 2022

Priya Sinha

Source: kareenakapoorkhan/insta

लंदन में करीना

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Source: kareenakapoorkhan/insta

लविंग मदर

करीना ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि वे एक लविंग मदर भी हैं। करीना की जान उनके दोनों बेटे में बसती है।

Source: kareenakapoorkhan/insta

क्यूट पल

करीना ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करीना बेटे जेह के साथ पार्क में क्यूट पल बिताती नजर आ रही हैं।

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना और जेह का कूल लुक

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में करीना ब्लैक कलर की जैकेट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा भी लगाया हुआ है। वहीं, जेह रेड कलर के जेकेट में काफी कूल लग रहे हैं।

Source: kareenakapoorkhan/insta

तस्वीरें हुईं वायरल

जेह के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए करीना ऑल ब्लैक लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Source: kareenakapoorkhan/insta

जेह बाबा हैं फमेस

करीना के फैंस और मीडिया के लोग जेह बाबा पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शादी से पहले एफिल टावर के सामने हंसिका मोटवानी ने मंगेतर संग किया रोमांस