Apr 16, 2024
मोनिका बेदी की लाइफ में प्यार तो आया, लेकिन वह आज भी सिंगल हैं।
Source: memonicabedi/Insta
मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर अबु सलेम से जुड़ा।
Source: memonicabedi/Insta
अबु सलेम, डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह ही खतरनाक गैंगस्टर है।
Source: memonicabedi/Insta
अबु सलेम के साथ रिश्ता होने के कारण मोनिका बेदी को जेल भी जाना पड़ा था।
Source: memonicabedi/Insta
अबु सलेम के साथ उनके अफेयर के कारण उन्होंने न केवल पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी कुछ सहा है।
Source: memonicabedi/Insta
अपने इंटरव्यू में मोनिका बेदी ने बताया था कि इससे उनके काम पर भी असर पड़ा है।
Source: memonicabedi/Insta
मोनिका ने 'बिग बॉस 2' में हिस्सा लिया था, जहां उनकी नजदीकियां राहुल महाजन से बढ़ती देखी गई थीं।
Source: memonicabedi/Insta
South Adda: फिल्मों में कभी नहीं आना चाहते थे ये अभिनेता, आज हैं साउथ सुपरस्टार