Apr 16, 2024

गैंगस्टर से लेकर राहुल महाजन तक से जुड़ा नाम, फिर भी हैं सिंगल

गुंजन शर्मा

मोनिका बेदी की लाइफ में प्यार तो आया, लेकिन वह आज भी सिंगल हैं।

Source: memonicabedi/Insta

मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर अबु सलेम से जुड़ा।

Source: memonicabedi/Insta

अबु सलेम, डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह ही खतरनाक गैंगस्टर है।

Source: memonicabedi/Insta

अबु सलेम के साथ रिश्ता होने के कारण मोनिका बेदी को जेल भी जाना पड़ा था।

Source: memonicabedi/Insta

अबु सलेम के साथ उनके अफेयर के कारण उन्होंने न केवल पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी कुछ सहा है।

Source: memonicabedi/Insta

अपने इंटरव्यू में मोनिका बेदी ने बताया था कि इससे उनके काम पर भी असर पड़ा है।

Source: memonicabedi/Insta

मोनिका ने 'बिग बॉस 2' में हिस्सा लिया था, जहां उनकी नजदीकियां राहुल महाजन से बढ़ती देखी गई थीं।

Source: memonicabedi/Insta

South Adda: फिल्मों में कभी नहीं आना चाहते थे ये अभिनेता, आज हैं साउथ सुपरस्टार