Aug 27, 2025

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा मलयालम फिल्म से कर रहीं डेब्यू

गुंजन शर्मा

महाकुंभ से मशहूर हुई मोनालिसा रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं।

अब मोनालिसा मलयालम फिल्मों में कदम रख रही हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा ने महाकुंभ में मालाएं बेचते हुए मीडिया की नजरों में आ गई थीं।

जिसके बाद मोनालिसा की जिंदगी काफी बदल गई।

मोनालिसा ने मंगलवार को खुद सोशल मीडिया पर अपनी पहली मलयालम फिल्म के पूजा समारोह की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं।

फिल्म का नाम 'नागम्मा' है और इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू हो सकती है।

मोनालिसा के साथ इस फिल्म में 'नीलाथमारा' स्टार कैलाश नजर आने वाली हैं।

उनके लिए फिल्मों तक का ये सफर तय करना काफी बड़ी बात है।

खुली जुल्फें और येलो गाउन में अवनीत कौर, इन अदाओं पर आया फैंस का दिल