May 21, 2024

लग्जरी लाइफ जीते हैं मोहनलाल, बुर्ज खलीफा में है घर, जानें नेटवर्थ

Sneha Patsariya

मोहनलाल विश्वनाथन, जिन्हें आमतौर पर मोहनलाल के नाम से जाना जाता है।

Source: @mohanlal/instagram

मोहनलाल साउथ के सबसे दमदार और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में से एक हैं।

Source: @mohanlal/instagram

मलयालम फिल्मों के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल 65 साल के हो गए हैं।

Source: @mohanlal/instagram

आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

वेबसाइट finapp.co.in के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर यानी (376 करोड़) है।

मोहन लाल प्रति फ़िल्म 10-15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

मोहनलाल के पास 7.5 करोड़ रुपए की 6 लग्जरी कारें हैं। इनमें मर्सिडीज बेंज, BMW, जगुआर और रेंज रोवर शामिल हैं।

एक्टर के पास ऊटी में घर होने के साथ ही दुबई के बुर्ज खलीफा में भी एक फ्लैट है। उनका घर इस बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है।

ब्लू ड्रेस में काजल अग्रवाल लगीं बेहद खूबसूरत