Cybercrime: ये साउथ की एक्ट्रेसेस MMS लीक से हो चुकी हैं परेशान , जानें कैसे हटा सकते हैं?

Mar 12, 2023Vivek Yadav

Source:@therealandreajeremiah/Insta

Source:@aksharaa.haasan/Insta

साउथ की कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपने कथित तौर पर प्राइवेट फोटोज़ और वीडियो लीक से परेशान हो चुकी हैं। अपने MMS लीक के दौरान इन एक्ट्रेसेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Source:@aksharaa.haasan/Insta

इसमें कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन, नयनतारा, हंसिका मोटवानी, एंड्रिया जेरिमया और तृषा कृष्णन जैसी जानी-मानी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि, लीक MMS को इंटरनेट या फिर सोशल मीडिया से कैसे हटाया जा सकता है।

Source:@nayantharaofficiial/Insta

सबसे पहले पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अगर MMS लीक हुआ है तो सबसे पहले पुलिस अपने फॉरेंसिक टूल के जरिए उसके होस्ट वेबसाइट का पता लगाती है। फिर साइबर यूनिट ये पता लगाती है कि किन सोशल मीडिया नेटवर्क या माइक्रो ब्लॉग्रिंग पर ये फुटेज है। इसके बाद पुलिस उसे हटाने के निर्देश देती है।

Step-1

Source:@ihansika/Insta

ज्यादातर वेबसाइट कॉपीराइट पॉलिसी को फॉलो करती हैं। ऐसे में वो पोस्ट को तुरंत हटा देती हैं। इसके लिए वेबसाइट ओनर से संपर्क करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट के ओनर के बारे में पता लगाने के लिए www.Whois.com पर जाकर सारी डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट ओनर से संपर्क कर इसे डिलीट करवाया जा सकता है।

Step-2

Source:@therealandreajeremiah/Insta

किसी भी वेबसाइट पर वीडियो के नीचे रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है। वहां जानकारी देकर MMS को डिलीट करवाया जा सकता है।

Step-3

Source:@trishakrishnan/Insta

गूगल सर्च रिजल्ट से हटवाने के लिए गूगल से कॉन्टेक्ट करना होगा। सपोर्ट में जाकर रिक्वेस्ट डालनी होती है। इसके कुछ देर बाद गूगल सर्च से फुटेज का लिंक हटा देता है।

Step-4