Mar 09, 2024
इस साल भारत में 71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार सिनी शेट्टी इस कम्पटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।
Source: missworld/instagram
ऐसे में चलिये जानते हैं मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद कितने पैसे मिलते हैं और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
Source: missworld/instagram
बता दें, मिस वर्ल्ड कम्पटीशन में क्राउन की बहुत ज्यादा अहमियत होती है। यह क्राउन हीरे और अन्य कीमती पत्थरों से जड़ा होता है।
Source: missworld/instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्राउन की कीमत लगभग 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच होती है। क्राउन के अलावा विनर को कैश प्राइस भी मिलता है।
Source: missworld/instagram
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले को क्राउन के अलावा करीब 10 करोड़ रुपये का कैश प्राइस भी मिलता है।
Source: missworld/instagram
इसके अलावा मिस वर्ल्ड की विनर को मानवीय मुद्दों की वकालत के लिए दुनिया भर में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलता है, जिसमें रहने के लिए होटल और भोजन भी शामिल है।
Source: missworld/instagram
इसके साथ-साथ मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के विजेता को एक साल के लिए मेकअप, जूते, कपड़े, जैसी कई चीजें मुफ्त में दी जाती है।
Source: missworld/instagram
बता दें, इस बार मिस वर्ल्ड 2024 की मेजबानी का मौका भारत को 28 साल बाद मिला है। आखिरी बार भारत ने 1996 में मिस वर्ल्ड कम्पटीशन होस्ट किया था। आज यानी 9 मार्च को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शाम 7:30 बजे से इस कम्पटीशन की शुरुआत होगी।
Source: missworld/instagram
कौन है सिनी शेट्टी, जो 117 देशों की कंटेस्टेंट्स संग करेंगी Miss World 2024 का मुकाबला