नहीं रहे ‘मिर्जापुर के ललित’ ब्रह्मा मिश्रा

Source: brahmamishra/insta

Source: brahmamishra/insta

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2'

एक्टर ब्रह्मा मिश्रा वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में ललित का किरदार शानदार तरीके से निभाकर सबके दिलों पर राज करने वाले दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Source: brahmamishra/insta

हार्ट अटैक से हुई मौत

36 साल के ब्रह्मा मिश्रा के शव को उनके वर्सोवा स्थित घर के बाथरूम में डिकम्पोजड हालत में पाया गया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Source: brahmamishra/insta

साइड रोल से मिली पहचान

मिश्रा ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिर्जापुर 2 के साइड रोल ललित से मिली। एक इंटरव्यू के दौरान ब्रह्मा ने कहा था कि ये उनकी लाइफ का सबसे अच्छा रोल था।

Source: brahmamishra/insta

इन फिल्मों में आए थे नजर

2013  में उन्होंने ‘चोर चोर सुपर चोर’ मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में ‘खुदादद खान’ का रोल भी अदा किया।

Source: brahmamishra/insta

मनोज बाजपेयी थे रोल मॉडल

ब्रह्मा मिश्रा अपना रोल मॉडल मनोज बाजपेयी को मानते थे और उनके साथ फोटो क्लिक कराने का मौका वे कभी नहीं छोड़ते थे।

Next: रियलिटी शो होस्ट बने ये सितारे