Dec 23, 2023 Archana Keshri
(Still From Film)
नया साल 2024 मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। इस साल ओटीटी पर कई हिट वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई नई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी।
अगले साल दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। चलिए जानते हैं अगले साल कौन सी वेब सीरीज आपका मनोरंजन करेंगी।
'मिर्जापुर' के पहले दोनों पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आए थे। अगले साल इस सीरीज का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
वेब सीरीज 'राणा नायडू' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न नेटफ्लिक्स पर आएगा।
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज 'खाकी' भी अपना दूसरा सीजन ला रहा है, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
वेब सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में राघव जुयाल और कृतिका कामरा नजर आएंगे।
सस्पेंस से भरी वेब सीरीज 'शी' का तीसरा सीजन अगले साल अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम को बढ़ावा देने के कई आरोप लग चुके हैं। अब इसी सब्जेक्ट पर करण जौहर अपनी नई वेब सीरीज'शोटाइम' लेकर आ रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय, विजय राज, राजीव खंडेलवाल, महिमा मकवाना, केके मेनन और श्रिया सरन समेत कई सितारे नजर आएंगे।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें