तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थीं।
मिमी चक्रवर्ती ने ये कहते हुए इस्तीफा दिया है कि राजनीति उनके बस की बात नहीं है।
बंगाली सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक मिमी चक्रवर्ती बेहद ही आलीशान जिंदगी जीती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास कुल 2.43 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है।
myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति 1.24 करोड़ रुपये से अधिक है।
मिमी चक्रवर्ती के पास 25,000 रुपये नकद और 71.89 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने 50 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है।
मिमी चक्रवर्ती के पास 8,85,013 का सोना है।
प्रॉपर्टी की बात करें तो एक्ट्रेस के बाद कोलकाता में एक घर है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये है।