May 07, 2024

1 लाख मोतियों से बने गाउन से लेकर 1905 घंटे में बनी साड़ी तक, देखें आलिया भट्ट का मेट गाला लुक

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने मेट गाला 2024 लुक से दुनिया को चौंका दिया है। 6 मई को उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए इस इवेंट में शिरकत की थी।

Source: aliaabhatt/instagram

आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 के कारपेट पर मशहूर बॉलीवुड डिजाइनर सब्यसाची की पेस्टल कलर की साड़ी पहनकर एंट्री की। गाउन का लुक देने वाली एक्ट्रेस की यह साड़ी एक फ्रिंज स्टाइल साड़ी है।

Source: aliaabhatt/instagram

इस साड़ी को बनाने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगा है, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। वोग से बात करते हुए आलिया ने बताया कि इस साड़ी को बनाने में 1905 घंटे लगे।

Source: aliaabhatt/instagram

दरअसल, ये साड़ी पूरी तरह से हैंडमेड है जिसे बनाने में 163 कारीगरों का हाथ है। एक्ट्रेस की इस साड़ी में ड्रमैटिक पल्लू ट्रेल भी था, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।

Source: aliaabhatt/instagram

एक्ट्रेस ने अपने लुक को मेसी बन और ढेर सारी ज्वैलरी के साथ पेयर किया था। पूरे भारत में उनके लुक्स की तारीफ हो रही है। इस बार मेट गाला 2024 की थीम 'गार्डन ऑफ टाइम: एन ऑड टू आर्ट एंड एटरनिटी' है।

Source: aliaabhatt/instagram

ये दूसरी बार है जब आलिया भट्ट इस इवेंट में हिस्सा बनी हैं। साल 2023 में उन्होंने गाला कारपेट पर अपना डेब्यू किया था। उस दौरान भी उन्होंने अपने लुक से सबको चौंका दिया था।

Source: aliaabhatt/instagram

एक्ट्रेस के मेट गाला डेब्यू लुक की बात करें तो उन्होंने 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' की थीम पर व्हाइट गाउन पहना था। यह गाउन एक लाख मोतियों से बनकर तैयार हुआ था।

Source: aliaabhatt/instagram

आलिया के इस ड्रेस को नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था। उनकी इस डीप नेक व्हाइट कलर के गाउन में लंबी सी ट्रेल भी थी। इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग पर्ल ग्लव्स, यूनिक इयररिंग्स, पर्ल बो और कई अंगूठियों के साथ पूरा किया था।

Source: aliaabhatt/instagram

10,000 घंटों में बनकर तैयार हुई ईशा अंबानी की ड्रेस