Mar 11, 2024

ऑस्कर अवॉर्ड्स में दुनिया के दिग्गज सितारों के बीच बैठा ये कुत्ता कौन है?

Archana Keshri

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में दुनिया के कई दिग्गज सितारे मौजूद थे। लेकिन इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक खास सेलेब ने भी शिरकत की थी।

Source: pexels

ये स्टार कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ अ फॉल' में नजर आया 'मेसी द डॉग' था। इस फिल्म में इस डॉग ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद मेसी पूरी दुनिया में छा गया था।

Source: reuters

वहीं, अब ऑस्कर में एंट्री के बाद ये डॉग एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दुनिया के तमाम बड़े एक्टर्स, एक्ट्रेसेस और फिल्ममेकर्स के बीच एक कुत्ते को बैठा देख हर कोई हैरान हो रहा है।

Source: reuters

ऑस्कर अवॉर्ड के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि समारोह के दौरान एक कुत्ता भी मौजूद था। अवॉर्ड शो के दौरान फिल्म में मेसी के एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई।

Source: reuters

अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे जिमी किमेल ने मेसी का स्वागत जोरदार तालियों के साथ किया। उन्होंने कहा, भले ही ये एक कुत्ता है, पर इसने 'एनाटॉमी ऑफ अ फॉल' में साल की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है।

Source: reuters

बता दें, 'एनाटॉमी ऑफ अ फॉल' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जिस पर अपने पति की हत्या का आरोप है। इस हत्या का मुख्य गवाह महिला का बेटा है जो सही से देख नहीं सकता। इसके अलावा यह कुत्ता भी मर्डर का गवाह होता है।

Source: Still From Film

जस्टिन ट्रीट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेसी ने एक जासूस का डॉग 'स्नूप' का किरदार निभाया है, जो 11 साल के डेनियल (मिलो मशादो ग्रेनर) का इमोशनल सपोर्ट है।

Source: Still From Film

इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर समेत 5 कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। मगर यह फिल्म सिर्फ बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड ही अपने नाम कर पाई। हालांकि, मेसी को ऑस्कर्स में ऑफिशियल तौर पर किसी कैटेगरी में नॉमिनेशन नहीं मिला था।

Source: reuters

ऑस्कर के मंच पर बिना कपड़ों के पहुंचे जॉन सीना