Jan 06, 2025

भारत की इस एक्ट्रेस ने पहली बार फिल्मों में पहनी थी बिकिनी

Archana Keshri

भारतीय सिनेमा में ऐसे कई लम्हे आए हैं, जिन्होंने परंपराओं को तोड़ते हुए नए आयाम स्थापित किए। इन्हीं में से एक था फिल्मों में पहली बार बिकिनी पहनने का साहसिक कदम।

Source: Still From Film

इस इतिहास को रचने वाली एक्ट्रेस थीं मराठी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा मीनाक्षी शिरोडकर। आइए जानते हैं उनके साहसिक कदम से लेकर बॉलीवुड में बिकिनी के ट्रेंड तक का सफर।

Source: Still From Film

1938 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'ब्रह्मचारी' में मीनाक्षी शिरोडकर ने स्विमसूट पहनकर 'यमुना जळी खेळू खेळ' गाने में परफॉर्म किया। उनका यह कदम उस दौर के पारंपरिक समाज के लिए चौंकाने वाला था।

Source: Still From Film

उनकी इस साहसिक उपस्थिति ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। हालांकि, उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन यह लम्हा भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया।

Source: Still From Film

बता दें, इस फिल्म के जरिए मीनाक्षी शिरोडकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 1970 के दशक तक फिल्मों में अभिनय करना जारी रखा। मीनाक्षी शिरोडकर दो बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर और शिल्पा शिरोडकर की दादी हैं।

Source: Still From Film

वहीं, मीनाक्षी शिरोडकर के इस कदम के करीब 29 साल बाद, 1967 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में स्विमसूट पहनकर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म में उनके अपोजिट शम्मी कपूर थे।

Source: Still From Film

शर्मिला टैगोर का यह लुक उस दौर में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि फिल्म में उन्होंने वन-पीस स्विमसूट पहना था, लेकिन 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के कवर के लिए उन्होंने बिकिनी पहनकर फोटोशूट किया, जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सेक्स सिंबल बना दिया।

Source: Filmfare

लेकिन, 36 साल बाद जब वह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की चेयरपर्सन बनीं, तो उन्होंने फिल्मों में बिकिनी के बढ़ते चलन पर चिंता भी जताई थी।

Source: Filmfare

हालांकि, आज भारतीय सिनेमा में बिकिनी एक आम चलन बन चुकी है। दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जैसी कई एक्ट्रेसेस अब फिल्मों में इस ड्रेस में नजर आती रहती हैं।

Source: Still From Film

ऑस्ट्रेलिया टूर से सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग ने शेयर की नई तस्वीरें