साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।
इस बार दर्शकों ने इस मूवी को बहुत प्यार दिया और 9 साल बाद इस मूवी ने बड़े पर्दे पर आकर अपना ही लाइफटाइम कलेक्शन ब्रेक कर दिया।
अब फैंस इसके सीक्वल को जल्द रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सवाल यह आता है कि क्या इसमें फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा दिखाई देंगी या नहीं।
इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, मावरा ने कनेक्ट सिने से बात करते हुए कहा कि वह 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा बनना चाहती है।
अगर ऐसा होता है तो उन्हें बेहद खुशी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई और यह रोल निभाता है, तो भी उन्हें खुशी होगी।
इसके अलावा मावरा ने फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट को शुभकामनाएं दी और कहा कि सीक्वल को उनकी भागीदारी के बावजूद और भी ज्यादा सफलता मिलेगी।
बता दें कि री-रिलीज के बाद फिल्म ने अभी तक 36 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।