Feb 17, 2025
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।
Source: @harshvardhanrane/insta
इस बार दर्शकों ने इस मूवी को बहुत प्यार दिया और 9 साल बाद इस मूवी ने बड़े पर्दे पर आकर अपना ही लाइफटाइम कलेक्शन ब्रेक कर दिया।
अब फैंस इसके सीक्वल को जल्द रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सवाल यह आता है कि क्या इसमें फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा दिखाई देंगी या नहीं।
Source: @mawrellous/insta
इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, मावरा ने कनेक्ट सिने से बात करते हुए कहा कि वह 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा बनना चाहती है।
Source: @mawrellous/insta
अगर ऐसा होता है तो उन्हें बेहद खुशी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई और यह रोल निभाता है, तो भी उन्हें खुशी होगी।
Source: @mawrellous/insta
इसके अलावा मावरा ने फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट को शुभकामनाएं दी और कहा कि सीक्वल को उनकी भागीदारी के बावजूद और भी ज्यादा सफलता मिलेगी।
Source: @mawrellous/insta
बता दें कि री-रिलीज के बाद फिल्म ने अभी तक 36 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
Source: @mawrellous/insta
कौन हैं रीवा अरोड़ा? महाकुंभ में लगाई डुबकी, अदाओं से नहीं हटेगी नजर