Feb 05, 2025

'सनम तेरी कसम' की सरू ने गुपचुप रचाई शादी

Gunjan Sharma

मावरा ने साल 2016 में बॉलीवुड में फिल्म 'सनम तेरी कसम' से डेब्यू किया था।

Source: mawrellous/insta

मावरा ने 5 फरवरी, 2025 को पाकिस्तानी अभिनेता अमीर गिलानी से निकाह कर लिया है।

Source: mawrellous/insta

मावरा ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Source: mawrellous/insta

तस्वीरों में मावरा अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।

Source: mawrellous/insta

उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Source: mawrellous/insta

अपनी तस्वीरों के साथ मावरा ने अपने पति का नाम जोड़कर हैशटैग दिया है।

Source: mawrellous/insta

कैप्शन में उन्होंने लिखा है, मैंने तुम्हें पा लिया। बिस्मिल्लाह 5.2.25. #MawraAmeerHoGayi

Source: mawrellous/insta

लेडी गैंगस्टर बन छाईं कीर्ति सुरेश, राधिका आप्टे से होगी टक्कर